'तुलसी' बन वापस लौटेंगी स्मृति ईरानी? एकता कपूर ने किया खुलासा

क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने टीवी पर नया बेंचमार्क सेट किया था। अब इसका सीजन 2 आने वाला है।

शो से स्मृति ईरानी ने डेब्यू किया था और तुलसी बनकर वो घर-घर मशहूर हो गईं।

राजनीति में आने के बाद से स्मृति ईरानी ने एक्टिंग से दूरी बना ली। वो आखिरी बार 2012 में बंगाली फिल्म अमृता में नजर आई थीं।

2024 में वो लोकसभा चुनाव हार गईं। उसके बाद वो सार्वजनिक रूप से कम ही दिखती हैं।

क्योंकि... सीजन 2 से स्मृति वापसी करेंगी। एकता कपूर ने शो को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

हिंदुस्तान टाइम्स से एकता कपूर ने कहा, ‘हम एंटरटेनमेंट में राजनीति ला रहे हैं या कहें तो एंटरटेनमेंट में नेता ला रहे हैं।‘

उन्होंने यह भी बताया किया दूसरा सीजन 150 एपिसोड लंबा होगा। बता दें कि पहला सीजन 2000 एपिसोड तक पहुंचा था।

एक पुराने इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा था, अगर आप चाहते हैं राजनीति में लोग गंभीरता से लें तो उसे पूरा समय देना होगा।