इन सेलेब्रिटीज ने कबूल की सर्जरी की बात, बदला लुक

करण जौहर ने 2016 में एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि उन्होंने बॉटोक्स कराया।

श्रुति हासन ने काफी पहले इसका खुलासा किया था। उन्होंने अपनी नाक और लिप्स की सर्जरी कराई थी।

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने एक पोस्ट में बताया था कि 18 की उम्र से चेहरे पर बोटॉक्स कराती आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने एक अमेरिकन शो में कहा था कि उन्होंने नाक की सर्जरी कराई है।

‘पीके’ के वक्त अनुष्का शर्मा ने अपने होठों की सर्जरी कराई थी और इसे लेकर वो ट्रोल भी हुई थीं।

शिल्पा शेट्टी कहा कहना था कि उन्होंने अपनी नोज जॉब कराया है और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

सर्जरी पर सबसे पहले बात करने वालों में राखी सावंत हैं। उन्होंने ब्रेस्ट और चेहरे के लिए सर्जरी की सहायता ली।

कोयना मित्रा का चेहरा सर्जरी की वजह से काफी बदल गया। उन्होंने कहा था कि इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं लगता।