Site icon Bollywood Seven

When Bobby Deol was thrown out of Jab We Met: तो शाहिद कपूर नहीं बॉबी देओल होते ‘जब वी मेट’ में हीरो? इम्तियाज अली ने बताया था क्यों किया बाहर

When Bobby Deol was thrown out of Jab We Met

When Bobby Deol was thrown out of Jab We Met: ‘जब वी मेट‘ बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म बन चुकी है। शाहिद कपूर और करीना कपूर के करियर की यह बेस्ट फिल्मों में से एक है। इम्तियाज अली के करियर को इस फिल्म ने नई ऊंचाइयां दीं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले इसमें बॉबी देओल को लिया जाना था। इम्तियाज और बॉबी के बीच फिल्म को लेकर लगातार बात हो रही थी। बाद में शाहिद कपूर को फिल्म में ले लिया गया।

क्यों बॉबी हुए बाहर
इम्तियाज ने खुलासा किया था कि क्यों बॉबी और उनके रास्ते अलग हो गए। उनके एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है। लल्लनटॉप से बात करते हुए इम्तियाज कहते हैं, ‘जब वी मेट को बॉबी देओल के साथ बनाने का प्लान कर रहा था। स्टार्ट की पिक्चर लेकिन उसको कुछ और ऑफर्स मिल रहे थे, कुछ बड़े डायरेक्टर्स के साथ। तो वो इंतजार कर रहा था। कह रहा था कि इसके बाद कर लेंगे, उसके बाद कर लेंगे। तो करते-करते एक ऐसा वक्त आ गया मुझे लगा कि अब ये ठीक नहीं लग रहा।‘

बॉबी से बोले थे इम्तियाज
उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत वक्त बीत चुका है क्योंकि वैसे भी 5 साल तक मैंने एक ही फिल्म की है। उसके बाद भी एक दो साल तक मैं कुछ नहीं कर रहा था। तो मतलब आर्थिक रूप से और जिंदगी में भी आप कुछ करना चाहते हैं। तो मैंने बोला बॉबी ये फिल्म नहीं बनाते हैं। इस पर आज फैसला कर लेते हैं। फिल्म नहीं बनाते हैं क्योंकि हमारा एक दूसरे के साथ सही नहीं रहेगा।‘

बॉबी ने क्या कहा
इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा था, ‘मैंने रश प्रिंट देखा था। मैंने इम्तियाज को पकड़ा और कहा देखो तुम्हारी फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। यह अभी आधी ही बनी है। मैं तुम्हारे साथ काम कर रहा हूं इसलिए स्क्रिप्ट लिखो। उन्होंने मेरे लिए स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी। मैंने उस फिल्म को बनाने के लिए बहुत मेहनत की। मैंने बहुत से लोगों से संपर्क किया।

बॉबी ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री ऐसी है कि जिस प्रोड्यूसर को मैंने इम्तियाज को लेने का सुझाव दिया था उसने मुझे बाहर निकाल दिया और शाहिद-करीना को ले लिया। ऐसा ही हुआ।‘

Exit mobile version