Who is Dodi Khan: लाइमलाइट में कैसे रहा जाता है ये कोई राखी सावंत से सीखे। काफी समय से वो फिल्मों और पपराजी से दूर हैं लेकिन अब जब वो सुर्खियों में आईं तो हर कोई हैरान रह गया। राखी मुंबई से दूर दुबई में रह रही हैं। वहां उनका घर है। वो हाल ही में पाकिस्तान गईं जिसके बाद उनकी शादी की खबरों ने जोर पकड़ा। राखी ने सभी को चौंकाते हुए डोडी खान से शादी करने का ऐलान किया। तो चलिए बताते हैं कौन हैं डोडी खान जिन पर राखी सावंत का दिल आया।
कौन हैं डोडी खान?
डोडी खान पाकिस्तान के लोकप्रिय मॉडल और एक्टर हैं। उन्होंने ‘दुर्ज‘, ‘घबराना नहीं है‘, ‘अखाड़ा‘ और ‘चौधरी‘ सहित अन्य फिल्में की हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 22 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वो बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को अपना रोल मॉडल मानते हैं। इंस्टाग्राम पर डोडी की तस्वीरों को देखकर लगता है उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक है।
राखी को किया प्रपोज
डोडी ने इंस्टाग्राम पर राखी को प्रपोज किया था। पहले उन्होंने राखी को उमराह यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। आगे उन्होंने पूछा, ‘बरात लेकर भारत या दुबई कहां आना चाहिए? लव यू।‘ राखी ने अपनी और डोडी के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूं। आखिरकार मुझे जिंदगी में सही आदमी मिल गया।‘
हानिया मिर्जा से मिलीं राखी
इससे पहले पाकिस्तान पहुंचने पर राखी ने वहां की स्टार हानिया मिर्जा से बातचीत में कहा, ‘देखिए, मैं पाकिस्तान में रहने के लिए भारत से कितने सारे सूटकेस लेकर आई हूं। मैं लाहौर में हवाई अड्डे पर खड़ी हूं। मेरे बहुत सारे बैग हैं। हानिया तुमसे मिलने, तुम्हारे साथ रहने और पाकिस्तानी इंडस्ट्री में काम करने के लिए अब मैं बॉलीवुड, भारत छोड़कर आ गई हूं। मेरे कपड़े देखो, ढेर सारे बैग। मैं टर्मिनल 21 पर खड़ी हूं। हानिया, अपनी अलमारी कहीं और रखो। अब हम साथ मिलकर काम करेंगे। मैं खासकर तुम्हारे लिए आई हूं।‘