Site icon Bollywood Seven

Who is Mohak Mangal and Net worth: यूट्यूब से कितना कमाते हैं मोहक मंगल, जानें नेटवर्थ

Who is Mohak Mangal and Net worth

Who is Mohak Mangal and Net worth: कंटेंट क्रिएटर मोहक मंगल और समाचार एजेंसी एएनआई के बीच यूट्यूब पर कॉपीराइट स्ट्राइक को लेकर विवाद हो गया है। मोहक ने आरोप लगाया कि एएनआई यूट्यूब पर स्ट्राइक नियमों को लेकर हफ्ता वसूली कर रहा है। समाचार एजेंसी ने अपना वीडियो फुटेज इस्तेमाल करने के लिए उनसे 50 लाख रुपये की मांग की। बाद में यह रकम घटाकर 45 लाख रुपये की गई। मोहक ने यूट्यूब चैनल पर दो वीडियो में क्रमश: 11 सेकेंड और 9 सेकेंड का एएनआई फुटेज इस्तेमाल किया। वैसे तो किसी दूसरे प्लेटफॉर्म का कुछ सेकेंड का वीडियो फेयर यूज के दिशा निर्देशों के अंतर्गत आता है लेकिन एएनआई ने ना केवल कॉपीराइट स्ट्राइक दिया बल्कि अब उनसे लाखों रुपये मांगे जा रहे हैं।

एएनआई ने दी धमकी
मोहक के वीडियो रिलीज करने के बाद कई क्रिएटर्स उनके सपोर्ट में आए। उन्होंने इसे एएनआई का सीधे-सीधे वसूली बिजनेस मॉडल बताया। मोहक ने एएनआई एम्पलॉई के साथ हुई फोन पर बातचीत और भेजे गए ईमेल भी दिखाए। एएनआई ने उन्हें 6 और स्ट्राइक देने की धमकी दी। अगर उन्हें 3 बार स्ट्राइक आ जाता है तो उनका चैनल डिलीट कर दिया जाएगा। एएनआई कई अन्य यूट्यूबर्स के साथ भी यह कर चुका है।

ये भी पढ़ें: कितनी है स्मिता प्रकाश की नेटवर्थ, जानें मोहक मंगल के साथ ANI का विवाद

Who is Mohak Mangal?
मोहक दिल्ली के हैं और यहीं पले बढ़े हैं। वो एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि शुरुआत से ऐसा नहीं था। मोहक के पैरेंट्स मूल रूप से राजस्थान के छोटे से गांव के रहने वाले हैं। उनके दादा की मौत बहुत जल्दी हो गई थी ऐसे में परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके ताऊ पर आ गई। वो ये बात समझते थे कि शिक्षा ही ऐसी चीज है जो परिवार को गरीबी से निकाल सकती है।

शिक्षा पर हमेशा रहा जोर
मोहक के पिता का पढ़ाई में बहुत इंटरेस्ट नहीं था लेकिन उनके ताऊ की वजह से उन्हें सीए करना पड़ा था। मोहक के पिता स्टॉक ब्रोकरेज की फील्ड में काम करने लगे। 1992 में हर्षद मेहता स्कैम से बिजनेस में भारी नुकसान उठाना पड़ा। उन पर बहुत सा कर्ज चढ़ गया। मोहक के जन्म के बाद उनके पिता को नई नौकरी मिली और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई। वो छोटे से घर से एक बड़े घर में शिफ्ट हो गए।

मोहक की शिक्षा
मोहक ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से की है। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने आईआईटी की कोचिंग की लेकिन उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि इसमें उनका इंटरेस्ट नहीं है। इसके बाद वो सिंगापुर गए और सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी से इकॉनिमिक्स में ग्रेजुएशन किया।

विदेश में कई कंपनियों में किया काम
पढ़ाई के बाद मोहक ने अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए काम किया। उन्होंने म्यांमार में भी कुछ समय तक काम किया। इसके बाद उन्होंने सिंगापुर में एक कंसल्टिंग कंपनी के लिए काम किया। 2021 में मोहक ने अपनी जॉब छोड़ दी और अमेरिका में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की। 2023 में उन्हें एमबीए की डिग्री मिली। मोहक ने अपने एक वीडियो में बताया कि सफल होने के लिए पैसा बहुत मायने रखता है। अधिकतर बार लोग इस बारे में बात नहीं करते हैं। वो या तो दिखावा करते हैं या फिर छिपाते हैं।

Mohak Mangal Net worth
मोहक ने 2018 अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। तब इसका नाम Soch by Mohak Mangal हुआ करता था। वो सोशल और पॉलिटिकल मुद्दों पर वीडियोज बनाते हैं। युवाओं के बीच उनका यूट्यूब चैनल काफी लोकप्रिय है। इस सेक्शन में वो सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक हैं। मोहक के चैनल के 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियोज पर 2.6 मिलियन का औसत व्यूज आता है। यूट्यूब के व्यूज को देखते हुए अनुमान है कि उन्हें हर महीने 7-10 लाख रुपये की इनकम होती है। रिपोर्ट के मुताबिक उनका नेटवर्थ 1-10 करोड़ के बीच है। ये आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। यूट्यूब व्यूज को देखते हुए अनुमान है।

Exit mobile version