Who is Prachi Pisat: प्राची पिसट को सीनियर एक्टर ने भेजे अश्लील मैसेज, कहा- अपना नंबर दो, मुझे तुमसे…

Who is Prachi Pisat: ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करना आसान नहीं होता है। मीटू मूवमेंट के दौरान कई एक्ट्रेस खुलकर सामने भी आई थीं कि कैसे उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। वैसे तो मराठी इंडस्ट्री में विवाद कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन हाल ही में एक एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक वरिष्ठ एक्टर ने फेसबुक पर अभद्र मैसेज भेजे। मराठी एक्ट्रेस प्राची पिसट (Prachi Pisat) ने एक्टर सुधेश म्हशीलकर (Sudesh Mhashilkar) पर ये आरोप लगाए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

प्राची के पोस्ट ने मचाई सनसनी
प्राची के आरोपों ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही ऑनलाइन शोषण का मुद्दा भी चर्चा में आ गया है। रविवार को प्राची ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए जिन्हें सुधेश ने भेजे थे। ये मैसेज मराठी में हैं। एक मैसेज का हिंदी में अर्थ है, ‘तुम अपना नंबर मुझे भेजो, मुझे तुमसे फ्लर्ट करने का मन हो रहा है… तुम कितनी स्वीट दिखती हो।‘ एक अन्य मैसेज में लिखा था, ‘तुम हाल ही में बहुत सेक्सी लगने लगी हो… वाओ)।‘

इन स्क्रीनशॉट्स ने तुरंत सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और फैंस के साथ-साथ मराठी इंडस्ट्री के लोगों के भी रिएक्शन आने लगे।

Who is Prachi Pisat

प्राची पर पोस्ट हटाने का दबाव
प्राची ने एक अन्य पोस्ट में खुलासा किया कि उन पर पोस्ट हटाने और चुप रहने का दबाव बनाया जा रहा था। वो अड़ी रहीं और पोस्ट को नहीं हटाया। उन्होंने लिखा, ‘ मुझे पोस्ट हटाने और चुप रहने के लिए धमकाया और दबाव डाला गया… मुझे लगता है कि यह पोस्ट मेरे इंस्टा फीड पर रहने की हकदार है।‘

सपोर्ट के लिए मीडिया का किया धन्यवाद
सोमवार को प्राची ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट लिखकर मीडिया और पत्रकारों के सपोर्ट के लिए आभार जताया। उन्होंने लिखा, ‘डियर मीडिया चैनल्स और अकाउंट्स, आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया ध्यान दें: मैंने कोई आरोप नहीं लगाया है। मैंने सिर्फ स्क्रीनशॉट और अपना जवाब शेयर किया है। कृपया गलत शब्दों का उपयोग न करें। आप सभी कमाल के हैं, बस एक अनुरोध, समर्थन करते समय कृपया गलत जानकारी न फैलाएं।‘

Who is Prachi Pisat

मराठी मनोरंजन उद्योग में हलचल
प्राची के इस पोस्ट के बाद मराठी इंडस्ट्री में भूचाल सा आ गया है। खबर लिखे जाने तक सुधेश की ओर से इस मामले पर कोई बयान या सफाई नहीं आई है। उनकी चुप्पी को देखते हुए तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: यूट्यूब से कितना कमाते हैं मोहक मंगल, जानें नेटवर्थ

सोशल मीडिया पर चर्चा
प्राची के इस कदम के बाद यूजर्स उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तुम पर गर्व है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘तुम सचमुच बहुत बहादुर हो।‘ एक ने कहा, ‘तुम्हें हिम्मत मिले।‘

Who is Prachi Pisat
34 साल की प्राची पेशे से मॉडल और एक्टर हैं। उन्हें जी मराठी पर प्रसारित सीरियल Tu Chala Pudhe से लोकप्रियता मिली। कम समय में ही उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली। सीरियल में प्राची ने तारा नाम की लड़की का किरदार निभाया।

Leave a Reply