Who is Radhikaraje Gaekwad: एंटीलिया से कई गुना बड़ा है राधिका राजे का महल, भव्यता देख फटी रह जाएंगी आंखें

Who is Radhikaraje Gaekwad: भारत के आलीशान घरों की बात की जाए तो मुकेश अंबानी का एंटीलिया का नाम सबसे पहले ध्यान में आता है। एंटीलिया की कीमत 1500 करोड़ से ज्यादा है। हेलीपैड से लेकर हर तरह की सुविधाएं यहां मौजूद हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि महारानी राधिका राजे गायकवाड़ का पैलेस इससे कई गुना ज्यादा बड़ा और महंगा है। उनके महल में मॉडर्न के साथ रॉयल लुक भी झलकता है। कौन हैं राधिका राजे गायकवाड़ जो इस आलीशान महल में रहती हैं आगे बताते हैं।

Radhikaraje Gaekwad Biography
राधिका राजे गायकवाड़ का जन्म भारत के प्रसिद्ध ‘चीता मैन ऑफ इंडिया’ डॉ. एमके रंजीतसिंह झाला के घर हुआ। उनके पिता सौराष्ट्र के वांकानेर शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने अपनी शाही हैसियत को छोड़कर IAS अधिकारी बनने का फैसला किया जिससे वो भारत की वन्यजीव सुरक्षा के लिए काम कर सकें। डॉ. रंजीतसिंह ने 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम को लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अफ्रीका से भारत में चीतों को लाने के लिए उन्हें ‘चीता मैन’ की उपाधि मिली। राधिका राजे ने कई इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने हमेशा शिक्षा और समाज के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।

Who is Radhikaraje Gaekwad

Radhikaraje Gaekwad Education
राधिका राजे ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन से भारतीय इतिहास में मास्टर्स डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान उन्होंने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में एक राइटर के रूप में काम किया। वो अपने परिवार की पहली महिला थीं जिन्होंने 20 साल की उम्र में नौकरी शुरू की। उनके अधिकतर चचेरे भाई-बहन 21 साल की उम्र तक शादी कर चुके थे। ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कॉलेज के दिनों में वो डीटीसी बसों से यात्रा करती थीं।
राधिका ने कहा, ‘लोग अक्सर सोचते हैं कि रानी होना मतलब सिर्फ ताज पहनना है लेकिन असलियत इससे कहीं अलग है। मैंने पारंपरिक स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा है और अपनी मर्जी से जिंदगी को जीने का फैसला किया।‘

Who is Radhikaraje Gaekwad

Radhikaraje Gaekwad Marriage
राधिका की शादी 27 फरवरी 2002 को बड़ौदा के महाराजा और पूर्व क्रिकेटर समरजीतसिंह रंजीतसिंह गायकवाड़ से हुई। इसके बाद वो बड़ौदा की महारानी बन गईं। उनकी दो बेटियां हैं। राधिका और समरजीत सिंह ने अपनी बेटियों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें: यूट्यूब से कितना कमाते हैं मोहक मंगल, जानें नेटवर्थ

राधिका ने उसी इंटरव्यू में आगे कहा, ‘समरजीत से पहले मैं कुछ ही पुरुषों से मिली थी। वो उन सबमें सबसे अलग थे। जब हम पहली बार मिले तो समरजीत ने मुझे डेट पर बिल देने की इजाजत दी जो मुझे बहुत पसंद आया। जब मैंने बताया कि मैं आगे पढ़ना चाहती हूं तो उन्होंने साथ दिया।‘

Who is Radhikaraje Gaekwad

लक्ष्मी विलास पैलेस में रहती हैं राधिका
शादी के बाद राधिका बड़ौदा की महारानी बनीं और लक्ष्मी विलास पैलेस में रहने लगीं। यह पैलेस करीब 3 करोड़,4 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, जो बकिंघम पैलेस (8,28,821 वर्ग फुट) से चार गुना बड़ा है। इसके अलावा, यह मुकेश अंबानी के एंटीलिया (48,780 वर्ग फुट) से भी कहीं बड़ा है। हालांकि एंटीलिया भारत का सबसे महंगा आवास है, लेकिन लक्ष्मी विलास पैलेस आकार और भव्यता के मामले में इसे पीछे छोड़ देता है। इस भव्य पैलेस में रहते हुए राधिका सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई काम करती हैं।

यहां क्लिक कर देखें वीडियो

राधिका राजे की सोशल मीडिया सक्रियता
राधिका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यहां वो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की भी झलक दिखाती रहती हैं। राधिका के पेज को देखकर पता चलता है वो ट्रेडिशनल और मॉडर्न लाइफ की परफेक्ट मिसाल हैं।

 

गैस त्रासदी के दौरान भोपाल में थीं राधिका
1984 में जब भोपाल गैस त्रासदी हुई उस समय राधिका अपने पिता के साथ भोपाल में थीं। ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के साथ बातचीत में उन्होंने इस घटना के बारे में बताया, ‘उस रात मुझे पहला सबक मिला कि बिना मेहनत किए चीजें अपने आप ठीक नहीं होतीं।‘

Leave a Reply