Site icon Bollywood Seven

Who is Zaheer Iqbal: कौन हैं जहीर इकबाल जिनके साथ इसी महीने सोनाक्षी सिन्हा करेंगी शादी? सलमान खान से है खास कनेक्शन

Who is Zaheer Iqbal with whom Sonakshi Sinha will marry

Who is Zaheer Iqbal with whom Sonakshi Sinha will marry: सोनाक्षी सिन्हा काफी समय से एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और पोस्ट पर कमेंट ने जाहिर कर दिया कि वो दोनों रिलेशनशिप में हैं। उन्हें साथ में इवेंट और डिनर पर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। अब सोनाक्षी के फैन्स के लिए बड़ी खशुखबरी है। बॉलीवुड में एक बार शहनाई बजने की तैयारी है। वो और जहीर रिश्ते में बंधने वाले हैं।

इस दिन एक्ट्रेस करेंगी शादी!
सोनाक्षी ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात नहीं की और हमेशा इस पर चुप्पी साधे रखी। अब जानकारी है कि कपल इसी महीने शादी करने जा रहा है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 जून को सोनाक्षी और जहीर मुंबई में शादी करेंगे। शादी में करीबी लोग, दोस्त और परिवारवाले शामिल रहेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि शादी का वेन्यू साउथ मुंबई रहेगा। सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कपल को आशीर्वाद दिया है।

सोनाक्षी और जहीर पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पहले तो उन्होंने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा। जब मीडिया में उनके बारे में लिखा जाने लगा तो साथ में पोज देते दिखे। हालांकि अभी तक कपल की ओर से शादी को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

कौन है जहीर इकबाल
सोनाक्षी और जहीर दोनों ने सलमान खान की फिल्म से डेब्यू किया है। सोनाक्षी की पहली फिल्म 2010 में आई ‘दबंग‘ थी जिसमें वो सलमान के अपोजिट थीं। वहीं जहीर की पहली फिल्म 2019 में आई ‘नोटबुक‘ थी। इसे सलमान ने प्रोड्यूस किया था। सोनाक्षी और जहीर ने साथ में फिल्म ‘डबल एक्सएल‘ में साथ काम किया है।

जहीर 2014 में आई सलमान की फिल्म ‘जय हो‘ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। कुछ सालों की ट्रेनिंग के बाद उन्हें फिल्म ‘नोटबुक‘ में मौका मिला जिसमें एक्ट्रेस प्रनूतन बहल थीं। बताया जाता है कि जहीर के पिता और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं। जब जहीर छोटे थे तो अक्सर दबंग एक्टर की फिल्म के सेट पर जाया करते थे और यही से उन्हें भी एक्टिंग का शौक चढ़ा।

जहीर का जन्म 10 दिसंबर 1988 को मुंबई में हुआ। उनकी उम्र 35 साल है। सोनाक्षी 37 साल की है और वो जहीर से 2 साल बड़ी हैं।

इन एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका जहीर का नाम
इससे पहले जहीर का नाम फिल्म ‘हम दीवाना दिल‘ की एक्ट्रेस दीक्षा सेठ के साथ जुड़ा था। दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें थीं। हालांकि उन्होंने कभी इस बारे में कुछ नहीं बताया। इसके अलावा ‘कुछ कुछ होता है‘ फेम सना सईद से भी जहीर के अफेयर की चर्चा रही है। साल 2018 में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं।

सलमान ने शेयर किया था पोस्ट
सलमान ने एक बार एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जहीर के पिता की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अखबार पढ़ रहे थे। अखबार में जहीर की न्यूज छपी थी। सलमान ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘ये मेरे बचपन के दोस्त इकबाल हैं टीनएज में वो मेरा बैंक थे। मुझ पर अभी भी उनका 2011 रुपये बकाया है। भगवान का शुक्र है कि उन्होंने ब्याज नहीं लिया। बेटे को लॉन्च कर रहा हूं तो बाप का पोस्ट तो कर सकता हूं ना।‘

सलमान खान का पोस्ट

जहीर ने जताया प्यार
2 जून को सोनाक्षी का बर्थडे था। इस खास मौके पर जहीर ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने सोक्षाक्षी को गले लगाया था। इसके साथ लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे Sonzzz।‘ बीते साल सोनाक्षी के बर्थडे पर जहीर ने क्यूट तस्वीरों के साथ लिखा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना… तुम बेस्ट हो। हमेशा दहाड़ती हुई और उड़ती हुई।‘

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
Exit mobile version