YRKKH 3 July Episode: अभिरा की वजह से बचेगी विद्या की जान, खतरनाक मिशन पर निकलेगा माधव

YRKKH 3 July Written Update: विद्या पर झूमर गिरने वाला होगा कि तभी अभिरा वहां पहुंच जाएगी। वो उसे धक्का दे देगी जिससे उसकी जान बच जाएगी लेकिन विद्या का एक पैर कांच पर पड़ता है और गमले से सिर टकरा जाता है। वो बेहोश हो जाती है। अभिरा मां के लिए परेशान होती है। वो उसे सहारा देकर कमरे में ले जाने की कोशिश करती है कि तभी अरमान वहां आ पहुंचता है और मां को सहारा देता है। दोनों दुआएं करते हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं।

अभिरा ने विद्या का रखा ख्याल
डॉक्टर विद्या का इलाज करके वापस वहां चली जाएगी। अरमान और अभिरा उसके कमरे में पहुंचते हैं। होश में आते ही विद्या, अरमान से कहेगी कि उसके पापा एक खतरनाक मिशन पर जाने वाले हैं। उससे पहले वो उसे रोक ले। विद्या को भरोसा है कि अगर अभिरा और अरमान कहेंगे तो वो मान जाएंगे। वो अपने पति को हरगिज नहीं खोना चाहती। अभिरा भरोसा दिलाती है कि वो पूरी कोशिश करेगी।

अरमान, अभिरा को शुक्रिया जताएगा कि आज उसने विद्या की देखभाल की। अभिरा कहेगी भले ही वो उसे बेटी ना मानती हो लेकिन वो उसे मां मानती है।

yeh rishta kya kehlata hai

लोन को लेकर परेशान रूही
इस बीच रूही घर का दरवाजा बंद करने वाली होगी कि तभी कुछ लोग आ धमकते हैं। वो घर में सामान लाकर रखवाते हैं और बताते हैं कि सुशांत सर ने ऐसा करने के लिए कहा है। उन्होंने लोन के पूरे पैसे नहीं चुकाए हैं। घर के कागजात अभी भी सुशांत के पास है। रूही सोचती है कि अब जो भी करना होगा वो करेगी।

yeh rishta kya kehlata hai

अरमान ने अभिरा से मांगी माफी
अभिरा घर से जाने वाली होगी कि तभी वो कावेरी से टकरा जाएगी। वो उससे सवाल पूछेगी कि घर में कैसे आई। उसने कसम खाई थी कि चौखट के अंदर पैर नहीं रखेगी तो फिर यहां क्यों आई। अरमान भी वहां आ जाता है और फूफा को जुबान संभालकर बात करने के लिए कहेगा। वो अभिरा को खरी खोटी सुनाते हैं। रमान बताएगा अभिरा घर में आई क्योंकि उसकी मां की जान खतरे में थी। विद्या पर झूमर गिरने वाला होता है तभी अभिरा देख लेती है और वहां दौड़कर आती है और उसे बचा लेती है। घरवालों की तरफ से अरमान, अभिरा से माफी मांगता है।

yeh rishta kya kehlata hai

अभिरा पर भड़की विद्या
अभिरा पिता को कमरे में बंद कर देती है लेकिन उसके पिता कहते हैं अगर वो नहीं जाने देगी तो एक खतरनाक क्रिमिनल घूम रहा होगा। उन्हें अपने काम और निजी जिंदगी को अलग रखना चाहिए। ये सब सुनकर अभिरा दरवाजा खोल देती है और उसके पिता मिशन के लिए घर से निकल पड़ते हैं। विद्या भी कमरे से निकलती है और माधव को आवाज देती है। वो अभिरा पर गुस्सा करती है कि उसकी वजह से माधव चला गया।

Leave a Reply