Zaid Darbar Trolled: गौहर खान और जैद दरबार सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। दिसंबर 2020 में उन्होंने शादी की। इंस्टाग्राम पर वो अक्सर रील बनाते रहते हैं। इस बार जैद दरबार एक पोस्ट कर फंस गए हैं जब उन्होंने सड़क किनार सो रहे बेघर शख्स का मजाक बनाया। लोगों ने गौहर को भी खरी-खोटी सुनाई। उनका कहना था कि एक्ट्रेस खुद हमेशा दूसरों को ज्ञान देती रहती हैं लेकिन उनके पति इस कदर असंवेदनशील पोस्ट कर रहे हैं।
पोस्ट पर बुरे फंसे जैद
जैद का पोस्ट रेडिट पर वायरल हो गया है। उन्होंन इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वो फुटपाथ किनारे खड़े हैं। वो जहां पर खड़े हैं पास में एक बेघर शख्स सड़क किनारे सो रहा है। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, ‘ना एसी, ना पंखा, ना अंधेरा, लेकिन फिर भी इतने चैन से सो रहे हैं क्योंकि पत्नी नहीं हैं।‘ उन्होंने गौहर को टैग किया और आगे लिखा, ‘लेकिन मैं तुम्हारे साथ सबसे ज्यादा शांति से हूं जानू, मैं तुमसे प्यार करता हूं जानू।‘
यूजर्स ने किया ट्रोल
रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी ही शांति चाहिए तो सो जा उसके बाजू में।‘ एक यूजर ने कहा, ‘गौहर ने इसको ग्रॉसरी स्टोर पे देख के पसंद किया था। एक यूजर लिखते हैं, ‘कई तरह से बेहद घटिया जोक्स। यह निश्चित रूप से महिला विरोधी जोक है। वो एक गरीब शख्स का मजाक उड़ा रहा है।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘हां, वो शांति से सो रहा है क्योंकि वो तुम्हारी तरह बेवकूफ नहीं है। जैद फनी होने के लिए किसी दूसरे का मजाक उड़ा रहा है।‘
गलत पोलिंग बूथ पर पहुंचीं गौहर
इससे पहले गौहर खान ट्रोल हुईं जब वो गलत पोलिंग बूथ पर पहुंच गईं और गुस्से में मैनेजमेंट को खराब बताया। दरअसल सोमवार को वोट देने गौहर खान एक पोलिंग बूथ पर पहुंचीं और थोड़ी देर बाद वो गुस्से से बाहर निकलती दिखीं। उन्होंने उस वक्त पपराजी से कहा कि बहुत ही खराब व्यवस्था है। वो वोट नहीं दे पाईं।
वीडियो कर क्या बोलीं गौहर
गौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘मेरी आपसे अपील है, अगर हमें वोट देने के लिए पर्याप्त नागरिक नहीं माना जाता है तो हमारे पास आधार कार्ड क्यों है? आपका आधार कार्ड आपकी पहचान है कि आप भारतीय नागरिक हैं। ऐसा होना चाहिए कि इसके साथ आप मतदान कर सकें।‘
उन्होंने आगे कहा, ‘जो लोग बिल्डिंग छोड़कर जा चुके हैं वो भी इस लिस्ट में हैं। मैंने खुद इसे देखा, अगर मैं, मेरी मां, मेरे पति और हर कोई इस बिल्डिंग का रजिस्टर है… और वहां पर हमारा नाम नहीं है तो हम वोट कैसे दें। हम अपने आधार कार्ड आईडी प्रूफ के साथ गए और उन्होंने कहा, नहीं आप वोट नहीं दे सकते। यहां सच में लोग लड़ रहे हैं क्योंकि उनके पास उनकी आईडी है लेकिन सर्वे लिस्ट में नाम नहीं है। वे कह रहे हैं कि अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप वोट नहीं दे सकते। मुझे लगता है कि यह वोट देने के आपके अधिकार का हनन है।‘
लोगों ने किया ट्रोल
उनके इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘वो आधार कार्ड के साथ दूसरे पोलिंग बूथ पर वोट देना चाहती हैं जहां उनका नाम रजिस्टर नहीं है। आगे क्या? मुझे फ्लाइट में जाने से मना कर दिया जाता है क्योंकि मेरे पास वडोदरा बस स्टाप पर ट्रेन टिकट है?‘ एक यूजर ने लिखा, ‘वो अपने आधार कार्ड के साथ मतदान कर सकती हैं बशर्ते उनका नाम इलेक्टोरल फाइल में हो। क्या उन्होंने चेक नहीं किया?‘