Zara Hatke Zara Bachke OTT Release: विकी कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके‘ 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसका कुल कलेक्शन 88 करोड़ रहा। 2023 की यह हिट फिल्मों में शामिल रही। खासकर इसके सभी गानों को काफी पसंद किया गया। विकी और सारा की जोड़ी स्क्रीन पर छा गई। सिनेमाघरों से उतर जाने के बाद इसके ओटीटी पर आने का इंतजार होने लगा और आखिरकार अब इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
कब होगा प्रीमियर
आमतौर पर कोई फिल्म सिनेमाघरों में आने के करीब 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर आ जाती है। ‘जरा हटके जरा बचके‘ को जो लोग बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए उनके बीच इसे लेकर काफी क्रेज था। अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। फिल्म जियो सिनेमा पर आएगी। जियो सिनेमा के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर बताया गया कि फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 17 मई को होगा।
पोस्ट में लिखा है, ‘सह-परिवार शादी की थी, अब सह-परिवार डिवॉर्स भी होगा। तो आप सब डिवॉर्स में जरूर आना। जरा हटके जरा बचके 17 मई से सिर्फ जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम होगी।‘ फिल्म को देखने के लिए आपको जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
Sah-parivaar shaadi ki thi, ab sah-parivaar divorce bhi hoga! Toh aap sab #DivorceMeinZaroorAana 💔#ZaraHatkeZaraBachke streaming May 17 onwards, exclusively on JioCinema Premium. #ZHZBOnJioCinema #JioCinemaPremium@vickykaushal09 @SaraAliKhan pic.twitter.com/Vy4K5tLJDy
— JioCinema (@JioCinema) May 12, 2024
फैन्स हुए एक्साइटेड
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘फाइनली जरा हटके जरा बचके ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। थियेटर में आने के करीब एक साल बाद। थियेटर में यह जून 2023 को आई थी।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘आखिरकार अब यह आने जा रही है।‘ एक अन्य ने कहा, ‘फाइनली फिल्म ओटीटी पर आने वाली है। थोड़ा तो अक्ल आया।‘
फिल्म की खास बातें
‘जरा हटके जरा बचके‘ का निर्देशन ‘लुका छुपी‘ और ‘मिमी‘ फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसे जियो स्टूडियोज और मडोक फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के अन्य कलाकारों में सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी, आकाश खुराना, कनुप्रिया पंडित और शारिब हाशमी हैं।
सुपरहिट हुए गाने
फिल्म की कहानी कपिल और सौम्या के बारे में जो एक मिडिल क्लास शादीशुदा कपल हैं। फिल्म के साथ-साथ लोगों ने विकी और सारा की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की। इसके म्यूजिक एल्बम से गाने ‘तेरे वास्ते‘ और ‘फिर क्या चाहिए‘ चार्टबस्टर में छाया रहा।
खत्म हुई ‘छावा‘ की शूटिंग
विकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म छावा में दिखेंगे। इसमें उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं। दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन पर दिखाई देंगे। फिल्म में विकी छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे, जबकि रश्मिका येसुबाई भोंसले की भूमिका में नजर आएंगी। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने शूटिंग पूरी कर ली है।
विकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘छावा की शूटिंग इमोशन और बिना ड्रामा के खत्म हो ही नहीं सकती थी। हमारे अंतिम शॉट के तुरंत बाद बारिश के देवताओं ने एक और फाइनल शॉट दिया।‘
स्वतंत्रता सेनानी बनी थीं सारा
सारा की पिछले रिलीज ‘ऐ वतन मेरे वतन‘ थी जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता की भूमिका निभाई। फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म में इमरान हाशमी, आनंद तिवारी, सचिन खेड़कर, अभय वर्मा और स्पर्श श्रीवास्तव ने मुख्य भूमिका निभाईं।
ये है आने वाली फिल्म
सारा की आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों‘ है। फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर हैं। बीते दिनों सेट से दोनों की तस्वीरें वायरल हुई थीं। अन्य कलाकारों में फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, अली फजल, केके मेनन, नीना गुप्ता और राहुल बोस हैं। इसके डायरेक्टर अनुराग बासु हैं और यह 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।