Zeenat Aman: जीनत अमान अपने वक्त की बोल्ड अदाकाराओं में से रही हैं। 70 और 80 के दशक में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। हर बड़े एक्टर के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर नजर आई। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी कई फिल्में कीं। ऐसी ही एक फिल्म थी ‘पुकार‘। इसका गाना ‘समंदर में नहाके‘ आज भी लोगों की पसंद है। गाने में जीनत अमान की खूबसूरती देखते ही बनती है। एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने इसी गाने का एक किस्सा बताया कि किस तरह अमिताभ बच्चन और उन्होंने इस गाने को शूट किया।
सफेद ड्रेस में दिखीं हॉट
फिल्म ‘पुकार‘ 1983 में रिलीज हुई थी। ‘समंदर में नहाके‘ गाने की शूटिंग जीनत और अमिताभ ने गोवा में की है। जीनत ने सफेद रंग का टॉप और स्कर्ट पहना है। वीडियो के साथ वो लिखती हैं, ‘उफ्फ… मैं खुलकर कहूंगी। गर्मी में इस वीडियो का कोई मतलब नहीं है। बहुत गर्मी है।
मेरा मतलब मौसम से है। हालांकि मैं यह कहने में संकोच नहीं करूंगी कि मिस्टर बच्चन और मैं नमकीन गीत पर रोमांस करते हुए सिजलिंग लग रहे थे। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रमेश बहल की पुकार की शूटिंग बहुत मजेदार रही।‘
किस तरह की शूटिंग
आगे वो लिखती हैं, ‘80 के दशक की शुरुआत में गोवा शांत और निर्जन था। समंदर में नहाके शॉट खाली पड़े बीच पर हुआ था। यह काफी आसान रहा था। कम से कम मेरे लिए तो। मुझे कोई लिप सिंकिंग नहीं करना था, न ही बहुत ज्यादा कोरियोग्राफी सीखनी थी। मुझे बताया गया सुंदर दिखना है। तो मैं सफेद रंग के एक अट्रैक्टिव ड्रेस में थी जिसमें थोड़ा पेट दिख रहा था, पानी में इधर-उधर लुढ़क रही थी जबकि मिस्टर बच्चन मेरे चारों ओर उत्साह में एक पक्षी की तरह नाच रहे थे।‘
शूटिंग के दौरान हुई घबराहट
जीनत ने लिखा, ‘इस आसान परफॉर्मेंस के बीच एक छोटी सी बात रुकावट बन गई कि मुझे तैरना नहीं आता। मुझे उन शॉट्स के लिए काफी घबराहट हुई जिसमें मैं लहरों के बीच छटपटा रही थी। लहरों में कई बार गिरने और असहज जगहों पर रेत में रहने के बावजूद मुझे लगा कि मैंने जलपरी की भूमिका को बखूबी निभाया।‘
जीनत ने यह भी बताया कि 1982 में ‘कुली‘ के सेट पर हुए हादसे के बाद अमिताभ बच्चन की यह पहली शूटिंग थी।